ऐतरेय ब्राह्मण का बहुश्रुत मन्त्र है चरैवेति...चरैवेति. जो सभ्यताएं चलती रही उन्होंने विकास किया, जो बैठी रहीं वे वहीँ रुक गयी. जल यदि बहता नहीं है, एक ही स्थान पर ठहर जाता है तो सड़ांध मारने लगता है. इसीलिये भगवान बुद्ध ने भी अपने शिष्यों से कहा चरत भिख्वे चरत...सूरज रोज़ उगता है, अस्त होता है फिर से उदय होने के लिए. हर नयी भोर जीवन के उजास का सन्देश है.
...तो आइये, हम भी चलें...
Sunday, November 25, 2018
नर्मदे हर - अमृत लाल वेगड़ जी की प्रतिक्रिया
एन बी टी से प्रकाशित यात्रा संस्मरण की पुस्तक "नर्मदे हर" पर नर्मदा के अनथक पदयात्री स्व. अमृत लाल वेगड़ जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी ...
No comments:
Post a Comment