'कलाओं के अन्त:संबंधों' पर व्याख्यान
मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित उस्ताद अलाउद्दीन खां अकादमी, भोपाल द्वारा इन्दौर में उस्ताद अमीर खां की स्मृति में 'राग अमीर' कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में सांगीतिक प्रस्तुतियों के साथ ही कलाओं पर विमर्श, व्याख्यान के कार्यक्रम भी होेते हैं।
अकादेमी ने 23 जनवरी 2022 को 'कलाओं के अन्त:संबंधों' पर व्याख्यान देने के लिए इन्दौर आमंत्रित किया था। इन्दौर कला रसिकों का शहर है, यह अहसास इस बात से ही हो रहा था कि रीगल चौराहा स्थित जिस प्रीतमलाल दुआ सभागृह में व्याख्यान हुआ वह सुनने वालों से खचाखच भरा हुआ था।
कलाओं के अन्त:संबंधों पर बोलते हुए—दर्शकों में आरम्भ की पंक्ति में सिने अभिनेता शाहबाज खांन व अन्य |
कला रसिक श्रोता |

आमंत्रण कार्ड
इन्टरव्यू
दैनिक भास्कर, इन्दौर ने कलाओं के अन्त:संबंधो के आलोक में अपने 1 फरवरी 2022 के अंक में एक इन्टरव्यू प्रकाशित किया। इसमें एक कला का दूसरी कला से संबंध और सभी कलाओं को गुनने—सुनने के साथ हमारे दृष्टा भाव से जुड़े अनुभवों को साझा करना सुखद था।
No comments:
Post a Comment